TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, रोहित विराट को आराम ऋतुराज को मौका, देखें प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। 1-1 से बराबरी पर है सीरीज इंडिया और […]

West Indies vs India
IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया है। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

1-1 से बराबरी पर है सीरीज

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी। ऐसे में तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक होने की उम्मीद है। टॉस के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम में उमरान की जगह रुतुराज और अक्षर की जगह उनादकट को लिया गया है। इस मैच को लेकर टीम उत्साहित हैं। पिच में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है। लेकिन हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे और सतह से जितना हो सके उतना निकालेंगे। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं। सतह बेहतर दिख रही है और उम्मीद है कि गेंद थोड़ी बेहतर तरीके से आयेगी। यह सब प्रक्रिया के बारे में है और हमें परिणामों के साथ भी अधिक सुसंगत होने की आवश्यकता है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।


Topics:

---विज्ञापन---