TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IND vs WI: इतिहास रचने की कगार पर Yashaswi Jaiswal, कोई भी भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 162 रनों की लीड ले ली है। इस मुकाबले में 143 रनों पर बैटिंग कर रहे […]

IND vs WI 1st Test
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 162 रनों की लीड ले ली है। इस मुकाबले में 143 रनों पर बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल इतिहास रच सकते हैं।

इतिहास रचने के करीब यशस्वी जायसवाल

भारत और वेस्टइंडीज के खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर वह 143 रनों से दोहरा शतक पूरा करते हैं तो हिस्ट्री बना देंगे। इसके साथ ही वह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जो डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाएंगे। ओवरआल 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जायसवाल

टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों में शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में ही 187 रन बनाए थे। ये डेब्यू पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रनों की पारी है। अब यशस्वी जायसवाल के पास उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट (Double century In Debut Test)

आरई फोस्टर (इंग्लैंड) – 287 लॉरेंस रोवे (वेस्टइंडीज) - 214 ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) – 201 मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड) - 214 जैक्स रूडोल्फ (दक्षिण अफ्रीका) – 222 काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज) - 210 डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) – 200


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.