IND vs WI 1st T20: ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाजों का रहता है बोलबाला, देखें पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स
IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला गया था। इसके बाद से कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं। इसी ग्राउंड पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच भी खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।
Brian Lara stadium pitch report: कैसी है पिच?
क्वींस पार्क ओवल की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।इसकी वजह यह है कि यह पिच काफी धीमा है, जिससे यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिलती है।इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 115 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 रन है। यहां अब तक एक भी शतक नहीं लगा है।
क्वींस पार्क स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड
ब्रायन लारा स्टेडियम के नाम से मशहूर त्रिनिदाद स्थित क्वींस पार्क मैदान पर भारतीय टीम ने सिर्फ एक टी20 मैच खेला है। इस मुकाबले में उसे 16 रनों के अंतर से जीत मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज ने मैदान पर कुल 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
IND vs WI Head to Head in T20: कौन किसपर भारी?
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं।इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।अंतिम बार 2022 में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी और उसे भारत ने 3-1 से जीता था।भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए 7 में से 4 मैच जीते और 3 हारे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.