TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs WI 1st ODI: बारबाडोस में टीम इंडिया ने किया इंजॉय, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने दिखाए एब्स

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी त्रिनिदाद और टोबैगो से बारबाडोस पहुंचे और जमकर मौज मस्ती की। बारबाडोस बीच पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव समेत […]

Team India
IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी त्रिनिदाद और टोबैगो से बारबाडोस पहुंचे और जमकर मौज मस्ती की। बारबाडोस बीच पर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी बीच पर मस्ती करते दिखे। हार्दिक पांड्या ने एन्जॉय के पल का फोटो शेयर किया। टीम इंडिया इस सीरीज के लिए हिल्टन बारबाडोस रिसार्ट में रुकी है। ये प्रशांत महासागर के किनारे बसा है।

हार्दिक, उमरान और सूर्या लंबे समय बाद खेलेंगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक वापसी करेंगे। ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 के बाद वनडे फॉर्मेट में नजर आएंगे। इस सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कमाल कर सकती है।

टीम इंडिया के लिए अहम सीरीज

वनडे विश्वकप 2023 के लिहाज से वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के लिए भारत आगामी वर्ल्डकप की तैयारी करेगा। इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिए जाएंगे जो वर्ल्डकप की प्लेइंग 11 की सोच का हिस्सा हैं।

वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम 2006 के बाद से ही भारत के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। इस दौरान कुल 23 बार वनडे सीरीज खेली गई है। हालांकि ये दौर वेस्टइंडीज के लिए बुरा चल रहा है, क्योंकि वह टी20 के बाद वनडे विश्वकप 2023 में भी जगह नहीं बना पाई है। ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब 2 बार की चैंपियन विंडीज वर्ल्डकप नहीं खेलेगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 जुलाई दूसरा वनडे- 29 जुलाई तीसरा वनडे- 1 अगस्त

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.