IND vs SL: Rohit Sharma ने गेंद को जड़ से उखाड़ा और खड़े-खड़े आसमान की कराई सैर, देखें वीडियो
IND vs SL 3rd ODI Rohit Sharma six
IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया और धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही ओपनर्स रोहित शर्मा और शुममन गिल दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अर्धशतकीय साझेदारी भी कर ली है।
रोहित शर्मा ने खेला शानदार शॉट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी बेहतरीन लय का एक नजारा तीसरे वनडे मैच में भी देखने को मिला। दरअसल पारी के छठे ओवर में श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद यॉर्कर लेंथ पर डालनी चाही लेकिन वे चूक गए। इसका कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी तरह से फायदा उठाया और नीचे झुककर गेंद को जड़ से उखाड़कर एक तूफानी छक्का जड़ दिया। इसके बाद इस ओवर में शुभमन गिल ने भी तबाही मचाई और लगातार चार चौके जड़ दिए।
और पढ़िए – ‘मैं कहां हूं ?’ Virat Kohli की सेंचुरी के बाद टीवी पर दिखी लिस्ट में अपना नाम गायब देख हैरान रह गए कुमार संगकारा,...
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – ‘दुर्भाग्य से…’, रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बावजूद रोहित-सिराज को इस बात का मलाल
IND vs SL Head to Head in ODI: भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी
वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत को देखें तो यहां दोनों टीमों का 164 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 95 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.