TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs SL: ‘चीता’ बने K Mendis, डाइव लगाकर लपका पांड्या का हैरान करने वाला कैच, VIDEO

Hardik Pandya: कप्तान हार्दिक पांड्या भी दूसरे टी-20 में जल्दी आउट हो गए हैं, जिससे टीम इंडिया की हालत पतली नजर आ रही है, 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं, कप्तान पांड्या भी डगआउट में लौट चुके हैं। मेडिंस ने पकड़ा शानदार कैच गिल, किशन और […]

chamika kusal mendis caught the brilliant catch of hardik pandya
Hardik Pandya: कप्तान हार्दिक पांड्या भी दूसरे टी-20 में जल्दी आउट हो गए हैं, जिससे टीम इंडिया की हालत पतली नजर आ रही है, 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं, कप्तान पांड्या भी डगआउट में लौट चुके हैं।

मेडिंस ने पकड़ा शानदार कैच

गिल, किशन और त्रिपाठी के आउट होने के बाद टीम इंडिया को संभालने की जिम्मेदारी पांड्या पर थी, सबको लगा कि वह पहले मैच की तरह ही बल्लेबाजी करेंगे, पांड्या ने शुरुआत भी ऐसी ही की, लेकिन करुणारत्ने की गेंद पर गच्चा खा गए और विकटों के पीछे कुशल मेंडिस के हाथों लपके गए। और पढ़िए - चहल ने बाउंड्री लाइन पर छोड़ी गेंद तो आग बबूला हो गए Umran Malik, कह दिए अपशब्द, देखें वीडियो और पढ़िए -  3 चौके..6 छक्के.. Axar Patel ने तूफानी पारी खेल रच दिया इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर मेंडिंस ने हवा में उड़ते हुए हार्दिक पांड्या का शानदार कैच पकड़ा, जिससे टीम इंडिया की हालत अब और खराब हो गई है। पांड्या ने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से केवल 12 रन बनाए। फिलहाल क्रीच पर सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा की जोड़ी मैदान पर है। टीम इंडिया को दूसरे टी-20 में जीत के लिए 207 रनों की जरुरत है, ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.