TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs SL: कोहली का तूफान रोकने के चक्कर में भिड़ गए श्रीलंका के फील्डर, बुरी तरह हो गए चोटिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में किंग कोहली ने तूफान क्या मचाया, मैदान में हलचल मच गई। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को रोकना मुश्किल हो चला। उन्होंने एक के बाद एक चौके-छक्के ठोके, लेकिन उनका तूफान रोकने के चक्कर में श्रीलंका के दो खिलाड़ी बुरी तरह […]

IND vs SL Jeffrey Vandersay Ashen Bandara
नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में किंग कोहली ने तूफान क्या मचाया, मैदान में हलचल मच गई। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को रोकना मुश्किल हो चला। उन्होंने एक के बाद एक चौके-छक्के ठोके, लेकिन उनका तूफान रोकने के चक्कर में श्रीलंका के दो खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए।

जेफरी और एशेन को लग बुरी तरह चोट

ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला। किंग कोहली 95 रन बनाकर खेल रहे थे। जैसे ही करुणारत्ने ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, कोहली ने पुल शॉट लगाकर डीप फारवर्ड की ओर बाउंड्री लगाने की कोशिश की। इधर श्रीलंका के दो फील्डर चौका रोकने दौड़ पड़े। दोनों ने एक-दूसरे की ओर नहीं देखा। जैसे ही जेफरी वेंडरसे और एशेन बंडारा ने चौका रोकने की कोशिश की, जेफरी बंडारा से टकराए और उछलकर दूसर ओर जा गिरे। दो खिलाड़ियों की स्पीड तेज होने के चलते जैसे ही वे गिरे, दर्द से बुरी तरह कराह उठे। इधर ये भिड़ंत देख श्रीलंका के फीजियो भी दौड़े चले आए। और पढ़िए ‘वर्ल्ड कप के लिए अच्छा संकेत…’, कोहली ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान और पढ़िएश्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम

स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया

कोहली को चौका मिल गया, लेकिन दोनों फील्डर बुरी तरह इंजर्ड हो गए। काफी देर तक वे बाउंड्री के नजदीक मैदान में पड़े रहे और दर्द से कराहते रहे। इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम दोनों खिलाड़ियों के पास जमा हो गई। इसके चलते काफी देर तक मैच रुका रहा। मैदान पर तुरंत स्ट्रेचर मंगाए गए और दोनों खिलाड़ियों को इस पर बाहर ले जाया गया। दोनों खिलाड़ी कुछ इस तरह भिड़े और चोटिल हो गए। इस लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: