IND vs SL: भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा के फैसले ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने पिछले वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन को बाहर कर दिया है।
सूर्या-किशन टीम से बाहर
ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। सवाल ये है कि किशन ने बांग्लादेश में वनडे में तेज दोहरा शतक लगाया था, फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया। वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी मौका नहीं मिला है। सूर्या की फॉर्म इतनी बेहतरीन है और पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम इंडिया को टी20 सीरीज भी जिताई तो भी उन्हें क्यों बाहर कर दिया गया?
औरपढ़िए – Suryakumar Yadav के सवालों का Virat Kohli ने दिया मजेदार जवाब, वर्ल्डकप को लेकर कही ये बात, देखें वीडियो
शुभमन गिल को मौका
ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। सवाल ये है कि किशन ने बांग्लादेश में वनडे में तेज दोहरा शतक लगाया था, फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया। वहीं बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्याकुमार यादव को भी मौका नहीं मिला है। सूर्या की फॉर्म इतनी बेहतरीन है और पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम इंडिया को टी20 सीरीज भी जिताई तो भी उन्हें क्यों बाहर कर दिया गया?
औरपढ़िए – पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव
सूर्यकुमार के जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। रोहित शर्मा ने मैच से पहले ही साफ कर दिया था कि लंका के खिलाफ पहला वनडे मैच सूर्यकुमार नहीं खेल रहे हैं। सूर्यकुमार भले ही टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं और वो रनों की बरसात भी कर रहे हैं लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने महज 26 की औसत से 260 रन बनाए थे और वो सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं।
औरपढ़िए – Fastest delivery! गेंदबाज नहीं गोली हैं Umran Malik, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
नई भूमिका में राहुल
केएल राहुल की नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दे रही है. राहुल चौथे नंबर पर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे हैं. हालांकि फैंस इस फैसले से नाराज है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें