TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

IND vs SL: Shubman Gill को महीश तीक्षणा ने दिया गच्चा, पलक झपकते ही खेल कर दिया, देखें

IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच शुरू हो गया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टी 20 डेब्यू करने वाले शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर आउट […]

IND vs SL 1st T20 Shubman Gill lbw bowled M Theekshana
IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच शुरू हो गया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टी 20 डेब्यू करने वाले शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

इस तरह आउट हुए शुभमन गिल

शुभमन गिल को महीश तीक्षणा ने lbw आउट किया। महीश की गेंद गिरी और थोड़ा रुककर आई, यहीं गिल चकमा खा गए और अपनी विकेट गंवा दी। गेंदबाज की अपील पर अँपायर ने उन्हें आउट दे दिया, लेकिन बल्लेबाज गिल ने रिव्यू की मांग, की जो श्रीलंका टीम के पक्ष में गया। इस तरह गिल को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। और पढ़िए -IND vs SL: विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने किया निराश, इस तरह हो गए आउट, देखें VIDEO

ईशान किशन ने पहले ओवर में 16 रन बनाए

टीम इंडिया के लिए पहला ओवर खेलते हुए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने कसुन रजिथा के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका, जबकि पहले ओवर में 2 चौके भी लगाए।

भारत की प्लेइंग इलेवन

1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा और पढ़िए -IND vs SL: महज 2 रन से चूक गए सूर्यकुमार यादव, तोड़ डालते शाहिद अफरीदी का ये रिकॉर्ड और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.