IND vs SL 1st T20: मुंबई में पांड्या सेना ने किया ‘लंका दहन’, डेब्यू मैच में ही छा गया ये खिलाड़ी
IND vs SL 1st T20 India beat Sri Lanka Shivam Mavi 4 wickets in debut
IND vs SL 1st T20: तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांच जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। 2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो शिवम मावी रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
और पढ़िए – ‘मैं इस टीम को..’ आखिरी ओवर अक्षर को देने और शिवम मावी को लेकर Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान
दीपक हुड्डा और पटेल ने खेली थी शानदार पारी
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं थीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी थी।
और पढ़िए – 8 साल की उम्र से पकड़ी रफ्तार, IPL में बरसे करोड़ों, अब डेब्यू में उड़ा दी लंका की धज्जियां
डेब्यू मैच में छा गए शिवम मावी
अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी बात करें तो इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन दिए और चार बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
और पढ़िए – महज 2 रन से चूक गए सूर्यकुमार यादव, तोड़ डालते शाहिद अफरीदी का ये रिकॉर्ड
भारत की प्लेइंग 11
1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.