IND vs PAK: WOW! 37 की उम्र में DK की चीते जैसी फुर्ती, बाईं ओर लगाई छलांग और एक हाथ से रोक लिया चौका, देखें वीडियो
IND vs PAK dinesh karthik fielding
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में रविवार को खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाज लय में दिखाई दिए, उनके आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली।
टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 37 की उम्र में 18 जैसी फिटनेस दिखाई। उन्होंने विकेट के पीछे खड़े होकर अपनी शानदार फील्डिंग से करोड़ों फैंस की जुबान पर वाओ...ला दिया।
अभी पढ़ें – Happy Birthday Umesh Yadav: कोयले की खदान में काम करते थे पिता, गरीबी और संसाधनों की कमी के बावजूद ऐसे पाई सफलता
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दिखा नजारा
ये नजारा पहले ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली। भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद रिजवान को गेंद डाली तो ये बॉल टप्पा पड़कर लेग की ओर स्विंग हो गई। रिजवान ने बल्ला घुमाया, लेकिन बॉल उन्हें छकाते हुए बाहर की ओर उड़ गई।
जैसे ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इस बॉल को बाउंड्री की ओर जाते देखा, उन्होंने शानदार डाइव लगाई और बाईं ओर उड़कर एक हाथ से बॉल को रोक लिया। कार्तिक की ये फील्डिंग देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए। यदि बॉल रिजवान का बल्ला छू जाती तो निश्चित तौर पर वे आउट हो जाते। डीके ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 4 रन बचा लिए।
अभी पढ़ें – AUS vs SL: टूर्नामेंट में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव
पंत की जगह डीके पर भरोसा
कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया। कार्तिक एक बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं। दूसरी ओर वे कई मौकों पर कह चुके हैं कि इस वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने काफी तैयारी की है। वह रोज प्रैक्ट्सि करते हैं। निश्चित तौर पर कार्तिक की फील्डिंग उसी का एक नजारा है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.