IND vs PAK: इस भारतीय बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डरती थी पाकिस्तान टीम, अब्दुल रज्जाक ने किया खुलासा
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता देखने को मिलती है। जब भी इन दो देशों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच चरम पर होता है। भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक बड़ा खुलासा किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अब्दुल रज्जाक ने बताया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता था तो उनकी टीम किस बल्लेबाज के खिलाफ ज्यादा प्लानिंग करके आती थी। जब इस बैटर का विकेट मलिता था तो माने ऐसा लगता था कि जैसे जैकपॉट हाथ लग गया हो। उन्होंने पहले वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया फिर सचिन का।
इन भारतीय खिलाड़ियों से डरती थी पाकिस्तान टीम
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि 'टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे, उनके बाद सचिन तेंदुलकर थे। पाकिस्तानी टीम को सहवाग और सचिन के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी। हमारा प्लान ये रहता था कि अगर हमने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया तो फिर हम मैच जीत जाएंगे।'
इन भारतीय गेंदबाजों से डरते थे पाकिस्तानी बल्लेबाज
अब्दुल रज्जाक ने अपने बयान में ये भी खुलासा किया है कि 'गेंदबाजी में हमारे बल्लेबाज जहीर खान के खिलाफ प्लानिंग करते थे, इरफान पठान भी कुछ समय के लिए थे और इसके अलावा हरभजन सिंह भी थे। ये वो बड़े नाम थे जिन्होंने बड़े मैचों में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।'
पाकिस्तान के लिए आग उगलती थी सचिन-सहवाग की जोड़ी
आपको बता दें कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता था सचिन और सहवाग का बल्ला खूब चलता था। जब अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के लिए खेलते थे तब सचिन का डंका पूरी दुनिया में बजता था। तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं और टीम इंडिया को मैच जिताए। जबकि वीरेंद्र सहवाग भी विस्फोटक पारियों के लिए मशहूर थे। इन दोनों खिलाड़ियों की सलामी जोड़ी दुनिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी में से एक थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.