TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs NZ: शुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल एक के बाद एक शतक ठोक तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अहमदबाद में खेले गए निर्णायक मैच में पहली सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया। गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। उनका […]

IND vs NZ Shubman Gill Yuvraj Singh
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल एक के बाद एक शतक ठोक तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अहमदबाद में खेले गए निर्णायक मैच में पहली सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया। गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके-7 छक्के ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन जड़े। उनका तूफान देख हर कोई दंग रह गया। कदमों और कलाइयों का इस्तेमाल कर एक से एक लाजवाब शॉट ठोक गिल ने अपनी पारी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। गिल की इस पारी को देख घर में टीवी से चिपके पूर्व तूफानी ऑलराउंडर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ खुश हो गए। उन्होंने ट्वीट कर गिल की तारीफों के पुल बांधे।

युवी ने कहा- एक बार फिर मैच जिताने वाली पारी

युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा- और उसने इसे फिर से किया है! एक बार फिर से शानदार मैच जिताने वाली पारी। और पढ़िए‘वेल डन बेबी’ हार्दिक पांड्या ने लिया Shubman Gill का मजेदार इंटरव्यू, खुश होकर लगाया गले, देखें वीडियो वहीं हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- सब कुछ शुभ है क्योंकि हमारे पास शुभमन है। बहुत अच्छा खेला, तुम पर बहुत गर्व है। ऐसे ही धमाके करते रहो। वहीं मोहम्मद कैफ ने लिखा- सभी फॉर्मेट का एक प्लेयर - शुभमन गिल। कैफ ने एक और ट्वीट में लिखा- शुभमन गिल ने दिखाया कि टी20 केवल अपरंपरागत और पहले से सोचे गए शॉट्स के बारे में नहीं है। सही क्रिकेट कभी फैशन से बाहर नहीं होता। और पढ़िएSuryakumar Yadav ने पाई बड़ी उपलब्धि, ‘मिस्टर 360’ एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे वसीम जाफर ने भी गिल की तारीफ की। उन्होंने लिखा- गिल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह चौके और छक्के के लिए कितनी अच्छी गेंदें हिट करते हैं। एक सपने की तरह बल्लेबाजी। पहले टी20I टन पर बधाई। दिनेश कार्तिक ने लिखा- एक के बाद एक शतक लगा रहे हैं... लगता है शुभमन अभी शुरू ही हुआ है। अच्छे जा रहे हो।

बन गए पांचवें बल्लेबाज

शुभमन गिल नाबाद 126 रन ठोक न केवल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सभी फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.