IND vs NZ: आउट होकर जा रहे थे रोहित शर्मा, Virat Kohli ने पीठ पर हाथ रख दी बधाई, देखें ये दिल छू लेने वाला वीडियो
IND vs NZ Virat Kohli Rohit Sharma
IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस जीत में रोहित शर्मा-शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी के साथ शार्दुल ठाकुर की चतुराई भरी गेंदबाजी शामिल रही। मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की दोस्ती और एक दूसरे के प्रति सम्मान देखने को मिला जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
जब विराट ने रोहित को दी बधाई और जीत लिया दिल
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खतरनाक शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने 220 रनों की साझेदारी की। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरकार अपना शतकों का सूखा खत्म किया और 101 रनों की पारी खेली। हालांकि वे शतक पूरा करने के बाद ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हो गए। रोहित जैसे ही आउट होने के बाद पेवेलियन की ओर जा रहे थे तब सामने से विराट कोहली उनसे मिले और मैदान के बीच में कोहली ने रोहित को बधाई दी और पीठ भी थपथपाई।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक फैन द्वारा शेयर किया गया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है। इससे ये साफ पता चलता है कि दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति कितना प्रेम है और दोनों ही एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं।
रोहित ने की शुभमन गिल की तारीफ
वहीं मैच जीतके के बाद रोहित शर्मा ने सेंचुरी जड़ने वाले शुभमन गिल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि-' एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में आना और शानदार रवैया रखना अच्छा है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए यह अतिरिक्त मील के पत्थर तक जाने के बारे में था। पिच आज अच्छी थी। ईमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। हम मुख्य रूप से मैदान पर सही चीजें करने के बारे में चर्चा करते हैं। ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन टीम है और चीजें हमारे लिए आसान नहीं होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि हम सीरीज के लिए तैयार हैं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.