IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए Virat Kohli, खास अंदाज में बधाई देते हुए लिखा- ‘वे सबसे महान’
IND vs SL Virat Kohli Suryakumar Yadav
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट मॉन्गानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 192 रनों का लक्ष्य दिया। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सूर्या को इस पारी के बाद हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। इसी कड़ी में उनके साथी विराट कोहली ने भी उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी हैं।
विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में दी सूर्या को बधाई
विराट कोहली और सूर्यकुमार दोनों ही बेहतरीन दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे को हर समय सोशल मीडिया पर टैग भी करते रहते हैं और दोनों एकदूसरे की सराहना भी करते हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी पूरी होने के बाद विराट कोहली ने उन्हें कुछ अलग अंदाज में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वे दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने ये भी लिखा कि मैंने ये मैच लाइव तो नहीं देखा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि ये वीडियो गेम इनिंग होगी। इसके आगे उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी डाली हैं।
51 गेंदों पर खेली 111 रनों की पारी
सूर्या ने 51 बॉल में 111 रनों की पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने कीवीओं को तोड़कर रख दिया। जहां चाहा शॉट खेले। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के मारे।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 191 रन बनाए। जीत के लिए न्यूजीलैंड को 192 रन बनाने होंगे। ईशान किशन ने 36 रन की पारी खेली। भारत के लिए ओपन करने ईशान और पंत आए, लेकिन पंत सफल नहीं हुए। पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए।
पिछले कुछ साल से भारतीय बल्लेबाजी सूर्या के ईर्द-गिर्द घूमती है। सूर्यकुमार ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर की यह दूसरी सेंचुरी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (WK), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (C), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (WK), केन विलियमसन (C), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.