IND vs NZ: ‘सूरज कल फिर चमकेगा’ वनडे में लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान
IND vs NZ Suryakumar Yadav
IND vs NZ Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। इस सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप की। वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज में जहां एक तरफ शुममन गिल और रोहित शर्मा ने बल्ले से गदर मचाया वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल रहे और खास परफॉर्म नहीं कर पाए। वहीं वनडे में चल रहे इसी खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।
और पढ़िए – लखनऊ में दिखेगा रांची जैसा टर्न या फिर बल्लेबाजों की होगी मौज, यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
Suryakumar Yadav वनडे में फ्लॉप
भारतीय टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 में सिर्फ 45 मैच में 1578 रन बनाए हैं। लेकिन वनडे में वे बड़ा स्कोर करने में लगातार विफल हो रहे हैं। उन्होंने 20 वनडे मैच की 18 पारियों में 29 की औसत से 433 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन वे सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैच में 20 ओवर बाकि थे। वहीं आखिरी वनडे में भी सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 14 रन बनाकर चल पड़े जिसके बाद उनके वनडे में खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूंछे जा रहे हैं जिसपर सूर्या ने एक शानदार जवाब दिया है।
और पढ़िए – दर्शकों की तरफ मुंह मोड़ कर खड़े थे अंपायर, बल्ले को छूकर निकल गई गेंद, फैंस ने ले लिए मजे, देखें...
सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि - 'मैं जैसा चाहता था वनडे सीरीज वैसी नहीं गई लेकिन ठीक है ये खेल ही ऐसा है। वनडे में सूरज कल फिर चमकेगा।' इसे बोलने के बाद सूर्यकुमार यादव हंसने लगते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.