IND vs NZ: सूर्या ने 18 गेंदों पर ठोके 86 रन… बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड… एक शतक से तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड…देखें VIDEO
IND vs NZ suryakumar yadav 86 off 18 balls scored 111 run
IND vs NZ: भारत ने दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 218 का रहा। 111 रनों की तूफानी पारी में सूर्या ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। अगर उनकी बाउंड्री के रन जोड़ें तो महज 18 गेंद पर ही सूर्या ने 86 रन कूट डाले। इस पारी के लिए सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया।
32 गेंद में फिफ्टी, अगली 17 गेंद पर जड़ दिए 50 रन
सूर्यकुमार ने पहले तो 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था, जबकि 49 गेंद पर शतक ठोक दिया। यानी उन्होंने दूसरे 50 रन सिर्फ 17 गेंद में बना लिए थे। न्यूजीलैंड यह मैच 65 रनों से हारी। मतलब जितने रन सूर्यकुमार ने अपनी पारी की आखिरी 17 गेदों पर बनाए थे। न्यूजीलैंड उससे 15 रन ज्यादा यानी 65 रनों से यह मुकाबला हारी है।
सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक के दम पर बना डाले कई रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव एक साल में टी20 क्रिकेट में बतौर नॉन ओपनर 1रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सूर्या ने इस साल 30 पारियों में 47.95 की औसत से 1151 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.37 रहा। सूर्या ने एक साल में 9 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
सूर्यकुमार यादव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद एक ही साल में 2 टी20 शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
टी20 क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज की टी20 क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी पारी है। टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इसी साल दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे।
आखिरी के 5 ओवर में तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि इस साल वेस्टइंडीज दौरे से पहले टी20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, युवराज ने एक बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था, मगर एशिया कप 2022 से अब तक ऐसा 6 बार हो चुका है। सूर्या ने 3, हार्दिक पंड्या ने 2 और विराट कोहली 1 बार ऐसा करने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सरजमीं पर ठोका शतक
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के घर में जाकर शतक ठोका है। वह इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टी20 क्रिकेट में शतक जड़ चुके हैं।
साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)
सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर
122- विराट कोहली
118- रोहित शर्मा
117- सूर्यकुमार यादव
111- सूर्यकुमार यादव
111- रोहित शर्मा
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल
दूसरे टी 20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह 65 रनों से भारत ने ये मुकाबला अपने नाम किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.