IND vs NZ ODI Head to Head: 3 मैचों की टी20 सीरीज को 1-0 से जितने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में जुट गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया हैं वहीं टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई हैं। मैच से पहले भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के सामने पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता हैं।
अभीपढ़ें– 'सूर्या जो करता है, उसे करने का मैं सपना भी नहीं देख सकता'...विस्फोटक बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान
IND vs NZ head to head in ODI: भारतीय टीम का दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। वनडे में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड 114 बार एक दूसरे के आमने-सामने उतरी है। इस दौरान टीम इंडिया ने 55 बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वनडे में 49 मुकाबले जीते हैं। वहीं 114 में से 10 मुकाबले रद्द हुए हैं। वहीं टी20 सीरीज में जीत के बाद ये आंकड़े टीम को और भी ज्यादा आत्मविश्वास प्रदान करेंगे।
अभीपढ़ें– T20 World Cup में हार के बाद निकोलस पूरन ने छोड़ी कप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है वेस्टइंडीज की कमान