IND vs NZ: रांची में अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे MS Dhoni, देखें वीडियो
IND vs NZ MS Dhoni Ranchi
नई दिल्ली: टीम इंडिया शनिवार शाम रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए। उन्हें देख युवा खिलाड़ी चौंक गए। थोड़ी देर बाद एमएस धोनी टीम स्टाफ और खिलाड़ियों से मिले और टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर धोनी से टिप्स लेते नजर आए।
और पढ़िए – Ravindra Jadeja का हाहाकार, चटका डाले 7 विकेट, घातक गेंदों से उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो
टीम के खिलाड़ी गदगद
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया है। जिस पर क्रिकेट फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। धोनी की मौजूदगी ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया के क्रिकेटर गदगद हो गए। इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले धोनी को यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था। इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। गौरतलब है कि रांची एमएस धोनी का होम ग्राउंड भी है। वह कल होने वाले मैच देखने भी आ सकते हैं।
और पढ़िए – भीड़ ने पुकारा- हमारी भाभी कैसी हो…विराट कोहली ने शुभमन गिल के जमकर ले लिए मजे, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड की टीम:
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, बेन लिस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.