TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs NZ: गिल के बाद सिराज का तूफान, खतरनाक बाउंसर पर कॉनवे को दे दिया बड़ा झटका, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जहां एक ओर शुभमन गिल की डबल सेंचुरी का तूफान देखने को मिला, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के स्पीडगन मोहम्मद सिराज ने आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। सिराज ने नई गेंद से एक बार फिर कहर बरपाया और छठे […]

IND vs NZ Mohammed Siraj Devon Conway
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जहां एक ओर शुभमन गिल की डबल सेंचुरी का तूफान देखने को मिला, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के स्पीडगन मोहम्मद सिराज ने आते ही गदर मचाना शुरू कर दिया। सिराज ने नई गेंद से एक बार फिर कहर बरपाया और छठे ही ओवर में न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का शिकार कर डाला। 15 गेंदों में दो चौके ठोक 10 रन बनाकर खेल रहे कॉनवे पहले पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश में थे, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि सिराज कितने घातक गेंदबाज हैं।

कॉनवे ने की छक्का ठोकने की कोशिश

सिराज ने जैसे ही छठे ओवर की चौथी गेंद डाली, कॉनवे ने इस खतरनाक बाउंसर को पुल कर एक हाथ से छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल फाइन लेग की दिशा में उड़ गई। इधर बॉल को पास आता देख फील्डर कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी। और पढ़िए - IND vs NZ: गिल ने ठोके 9 तूफानी छक्के…Lockie Ferguson को जमकर कूटा, देखें VIDEO कुलदीप ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा और इस तरह न्यूजीलैंड का बड़ा विकेट महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई और न्यूजीलैंड का पहला विकेट 28 रन पर गिर गया। सिराज ने पहले पांच ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया। खास बात यह है कि इसमें दो मेडिन ओवर शामिल रहे।

गिल ने ठोकी डबल सेंचुरी

इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार डबल सेंचुरी ठोक हाहाकार मचाया। गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके-9 छक्के ठोक कुल 208 रन जड़े। वह वनडे में डबल सेंचुरी ठोकने के मामले में दुनिया के नौवें नंबर के बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा 3 बार, वीरेंद्र सहवाग एक बार, ईशान किशन और सचिन तेंदुलकर डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं। और पढ़िए - IND vs NZ: क्या बॉल है…कुलदीप की स्पिन देख दुनिया दंग, ऑफ स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाकर निकोलस के उड़ाए होश, देखें वीडियो और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.