Rohit Sharma Passion: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के भी लगाए। लेकिन मैच के दौरान रोहित की दीवानगी भी फैंस के सिर चढ़कर बोली। एक बच्चा तो ग्राउंड में घुस गया और उसने रोहित को गले लगा लिया।
बच्चे ने हिटमैन को लगाया लगे
दरअसल, जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तभी एक बच्चा सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुसा और दौड़ लगाकर सीधे पिच पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ही सुरक्षा गार्डों ने बच्चे को रोहित शर्मा से छुड़ाया और उसे ग्राउंड से बाहर किया।
औरपढ़िए -IND vs NZ: शमी और सिराज ने क्यों किए सिर्फ 6 ओवर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह
रोहित ने खेली 51 रनों की पारी
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने 7 छक्के और दो जबरदस्त छक्के लगाए। रोहित की बैटिंग पर रायपुर में फैंस खूब झूमें। टीम इंडिया अब जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है।
औरपढ़िए -IND vs NZ 2nd ODI Live Update: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा
बता दें कि आज के मैच में टीम इंडिया हावी होकर खेल रही है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए और पूरी टीम महज 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते मैच पर पकड़ बना ली है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें