IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरु हो गया है। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हार गए और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव ने एक जादुई गेंद फेंकी, जिस पर बल्लेबाज Daryl Mitchel चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।
आउट होने के बाद मिचेल ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन
दरअसल, कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए 10वां ओवर लेकर आए थे। उन्होंने इस ओवर की अंतिम गेंद गुगली डाली, जिस पर बल्लेबाज हिल भी नहीं पाया और गेंद घूमते हुए सीधा स्टंप में घुस गई। जब बल्लेबाज ने देखा कि गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं उन्होंने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया।
---विज्ञापन---
और पढ़िए – ईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो
---विज्ञापन---
पिछले मैच के हीरो डेरिल मिचेल ने 8 रन बनाए। अगर मैच की बात करें 13 ओवर का खेल होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – भारत की इस बेटी ने पूरे विश्वकप में ठोके सबसे ज्यादा रन, देखिए देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(www.losaltosresort.com)