IND vs NZ: ऑस्ट्र्लिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के समाप्त होने के बाद सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की टीम एशिया की कंडीशन में बेहतर प्रेक्टिस करने के लिए पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारत के खिलाफ घोषित की गई टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल कप्तान विलियमसन भारत नहीं आएंगे और उनकी जगह दिग्गज क्रिकेटर टॉम लेथम को कप्तानी सौंपी गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होगी सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। उसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन भारत दौरे पर नहीं होंगे। हालांकि, पाकिस्तान में वह टीम की कमान संभालेंगे।
औरपढ़िए - PAK vs ENG: चौका कूटना चाहते थे Rehan Ahmed, अबरार अहमद ने उड़ा दिए होश, देखें
भारत के खिलाफ दौरे पर विलियमसन के अलावा ये खिलाड़ी भी नहीं रहेंगे मौजूद
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरूआत 18 जनवरी 2022 से हो रही है। इसमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा टीम के दिग्गज खिलाड़ी टीम साउदी भी भाग नहीं लेंगे। ये दोनों कोच गैरी स्टीड के साथ पाकिस्तान दौरे के बाद वापस न्यूजीलैंड चले जाएंगे। उनके स्थान पर ल्यूक रोंकी भारत दौरे पर हेड कोच के रूप में काम करेंगे।
औरपढ़िए -IPL 2023 Auction: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी ऊंची बोली, खास टेलैंट को देगी मौका