नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ मैच देखने पहुंचे। धोनी की मौजूदगी ने इस मैच को खास बना दिया। इससे एक दिन पहले वह अचानक टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे। अपने आइडल धोनी से मिलकर गदगद हुए विकेटकीपर ईशान किशन ने उनके सामने अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश कर महफिल लूट ली।
बहरहाल, टीम इंडिया ने भले ही 15 ओवर तक कीवी टीम को रोकने की कोशिश की हो, लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय टीम मात खा गई। अर्शदीप सिंह ने 20वें ओवर में एक नो बॉल फेंककर कुल 27 रन लुटा डाले। इस तरह कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बना दिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 59 रन जड़े तो वहीं ओपनर डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन कूटे। दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
ईशान किशन की शानदार फील्डिंग देखने के लिए यहां क्लिककरें।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें