IND vs NZ 3rd T20: गिल या फिर किशन…किसकी जगह shaw को मिलेगा मौका?…वसीम जाफर ने दिया ये जवाब
IND vs NZ 3rd T20 Wasim Jaffer React Prithvi Shaw will get a chance in place of Gill or Kishan
IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टी20 खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है। ये सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच है। क्योंकि पिछले 2 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है। अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया के सलामी जोड़ी में एक बदलाव हो सकता है।
गिल-किशन में से किसकी जगह मिलेगा पृथ्वी शॉ को मौका?
माना जा रहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी। इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपनी राय दी है। दरअसल, वसीम जाफर से ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक शो पृथ्वी शॉ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'हां, मुझे लगता है कि इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए, हालांकि, हमने देखा है कि मैनेजमेंट बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मसले पर टीम गौर करे।'
और पढ़िए – ‘आई लव यू रेचल…’ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने के बाद Usman Khwaja ने दी इमोशनल स्पीच, देखें वीडियो
कौन जीतेगा सीरीज, वसीम जाफर ने दिया ये जवाब
ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो पर वसीम जाफर ने 'टीम इंडिया सीरीज जीतेगी या नहीं?' इस सवाल पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले भी प्रिडिक्शन किया था कि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगा, दूसरे मैच में जीत मिलने के बाद टीम यह लय बरकरार रखेगी।'
और पढ़िए –टेस्ट सीरीज से पहले पत्नी संग स्वामी दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे Virat Kohli, फैंस बोले- सेंचुरी पक्की
गिल-किशन दोनों फ्लॉप रहे हैं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पिछले 2 मुकाबलों में शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों फ्लॉप रहे हैं। गिल ने जहां दोनों मैच में 11, 7 रन बनाए हैं, जबकि ईशान किशन के बल्ले से 4 और 19 रनों की पारी निकली है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आंकड़े उनकी टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक की जगह तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.