TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IND vs NZ: पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, ICC ने कर दी बड़ी कार्रवाई

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया। हैदराबाद में खेला गया यह मैच अंतिम ओवर तक गया था। सांस रोक देने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने 50वें ओवर की दूसरी […]

IND vs NZ 1st ODI
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया। हैदराबाद में खेला गया यह मैच अंतिम ओवर तक गया था। सांस रोक देने वाले इस मैच में टीम इंडिया ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, जिन्हें शार्दूल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और जीत भारत के पाले में आ गई। इस जीत के बावजूद आईसीसी ने भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दिया है। टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति को लेकर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय टीम को हर ओवर के लिए लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना

दरअसल हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम नियमित समय पर अपने ओवर्स खत्म नहीं कर पाई। मैच रेफरी के. अमीरत और आईसीसी एलिट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने भारत को दोषी करार दिया। जिसके चलते टीम के खिलाड़ियों पर आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारतीय टीम ने 3 ओवर लेट डाले थे जिसके चलते हर खिलाड़ी को 60 प्रतिशत मैच फीस देनी पड़ी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस गलती को मान लिया है। और पढ़िएT20 क्रिकेट में तमीम इकबाल का हाहाकार, तोड़ डाला ब्रैड हॉग-एबी डिविलियर्स और शिखर धवन का रिकॉर्ड

मैच का लेखा जोखा

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 350 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में कीवी टीम 337 रन ही बना सकी। माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की अद्भुत पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, टीवी और मोबाइल पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव

टीम इंडिया की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे

इस मैच के हीरो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। जिन्होंने 208 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 145 गेंद में दोहरा शतक ठोका। उन्होंने 9 छक्के और 19 चौके लगाए। और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.