IND vs ENG: ‘सूर्या के शॉट्स देख सिर खुजाने का करता है मन, विराट को…’ मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान
Suryakumar Yadav Virat Kohli Ben Stokes
IND vs ENG T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल स्टेज पर पहुंच गया है और गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल तक पहुंचना चाहेगी। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं। वहीं इसी दौरान खिलाड़ियों द्वारा मीडिया को इंटरव्यू भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मीडिया से बातचीत में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल बांधे हैं।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या ओपनिंग नहीं करेंगे बाबर आजम ? जानें क्या कहते हैं मेंटर मेथ्यू हैडन
सूर्यकुमार बेहतरीन प्लेयर.. उनके शॉट्स देखकर सिर खुजाने का करता है मन
प्रेक्टिस सेशन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि सूर्यकुमार यादव बेहद शानदार खिलाड़ी हैं और बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं उन्होंने यादव के शॉट्स की भी तारीफ की और कहा कि कई बार वो ऐसे शॉट्स खेलते हैं कि जिसे देखकर सर खुजाने का मन करता हैं। बेन स्टोक्स ने ये भी कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे की उन्हें जल्द से जल्द आउट कर पाएं और ज्यादा रन नहीं बनाने दें।
विराट कोहली को कभी भुलाया नहीं जा सकता- बेन स्टोक्स
मीडिया से चर्चा के दौरान विराट कोहली की वापसी पर पूंछे गए सवाल पर बेन स्टोक्स ने कहा कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी है और उन्होंने ये अधिकार पा लिया है कि उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कोहली कुछ समय तक परेशान थे लेकिन उनकी वापसी दमदार हैं। कोहली को देखकर अच्छा लगता हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: नेट प्रैक्टि्स में विराट कोहली ने मारे ऐसे शॉट, ठक-ठक-ठक…जैसे चल रही हैं गोलियां, देखें Video
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच एडिलेड ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले इंग्लैंड टींम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना मुश्किल हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.