IND vs ENG: अगर बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच तो इस टीम का हो जाएगा काम तमाम, जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
IND vs ENG Adelaide cricket ground wather ICC Rules
IND vs ENG T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला हैं। ये मैच जीतकर दोनों ही टीमें फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना चाहेगी। वहीं ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाने वाला हैं। हालांकि, इस मैच में बारिश मैच का रोमांच खराब कर सकती है। ऐसे परिस्थिति के लिए आईसीसी ने कुछ खास नियम कानून बनाए हैं जिन्हें जानकर भारतीय फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाएगी।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: मैच से पहले नेट्स में विराट का तूफान…चौके-छक्के देख कांप जाएंगी इंग्लैंड की टीम! देखें VIDEO
क्या होगा अगर बारिश हो गई तो ?
भारत और इंग्लैंड के मैच में अगर बारिश हो जाती हैं और मैच पूरा नहीं हो पाता हैं तो इसके लिए आईसीसी ने अगल व्यवस्था कर रखी हैं। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रख रखा हैं। अगर आज बारिश की वजह से मैच अधूरा रह जाता हैं या फिर शुरू ही नहीं हो पाता हैं तो मैच कल यानि शुक्रवार को पूरा किया जाएगा।
अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो क्या होगा ?
अगर निर्धारित दिन और रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मैच का आयोजन नहीं होता है तो फिर मैच का नतीजा ग्रुप फेज की अंकतालिका के आधार पर होगा। जो टीम शीर्ष पर रहती है, उसको सीधे फाइनल में जाने का मौका मिलता है। इस तरह भारत की टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा, क्योंकि टीम ग्रुप 2 में शीर्ष पर रही थी, जबकि ग्रुप 1 में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर थी।
एडिलेड के मौसम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में गुरुवार यानी आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। हालांकि मैच शाम को होगा और उस वक्त बारिश के आसार नहीं हैं। इसका मतलब है कि मैच पूरा होने के चांस ज्यादा हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: आंकड़ों में कौन सी टीम का पलड़ा भारी? जानिए क्या है इंग्लैंड टीम की सबसे बड़ी ताकत..
एडिलेड की पिच
एडिलेड की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। इस विकेट पर चेज करना थोड़ा मुश्किल होता है। लिहाजा, जो कप्तान टॉस जीतेगा वो संभवत: पहले बैटिंग का फैसला कर सकता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.