IND vs ENG: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नज़र, अगर चल गए तो फाइनल का टिकट पक्का
IND vs ENG Virat Kohli Jos Buttler
IND vs ENG T20 World Cup 2022 Semi Final: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने तो टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेली हैं और उन्हीं से टीम को आज भी उम्मीदें होंगी।
IND vs ENG Semi Final: ये पांच खिलाड़ी अगर चल गए तो मच देंगे गदर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप के पहले से ही शानदार रहा है। मौजूदा टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार इस मेगा इवेंट में तीन फिफ्टी लगा चुके हैं और इस दौरान वह गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 15 रन बना सके थे, जिसके बाद उन्होंने अगले 4 मैचों में 30 से अधिक रन बनाए हैं।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ कौन-सी टीम खेलेगी फाइनल मुकाबला ? जानें Mithali Raj का क्या हैं कहना
जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-12 के एक अहम मुकाबले में उन्होंने 73 रन की दमदार पारी खेली थी। ऐसे में भारत के खिलाफ भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
विराट कोहली ( Virat Kohli)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जारी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच मैचों में वह तीन में अर्धशतक जड़ चुके हैं और तीनों मैचों में नाबाद भी रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 82 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रन की पारी खेली। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सभी को उनसे इस मैच में ज्यादा से ज्यादा रन की उम्मीदें होंगी।
सैम करन (Sam Curran)
इंग्लैंड की टीम के पास कई ऑलराउंडर हैं, लेकिन सैम करन इस वर्ल्ड कप में गेंद से गजब फॉर्म में हैं। अपनी स्लो गेंदों से उन्होंने कई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है। बल्ले से वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके हैं, लेकिन गेंद से उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद से वह हर मैच में विकेट चटकाते रहे हैं और काफी किफायती भी रहे हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: अगर बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच तो इस टीम का हो जाएगा काम तमाम, जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पहली बार वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में (T20 World Cup 2022) वे अभी टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं और 10 विकेट झटक चुके हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो अर्शदीप सिंह का स्ट्राइक रेट 10.8 का है. यानी वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं. उन्होंने अब तक 18 ओवरों में 7.83 की इकोनॉमी से 141 रन दिए हैं। ऐसे में टीम को उनसे इस महत्वपूर्ण मैच में काफी उम्मीदें होंगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.