IND vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। पूरे विश्वकप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में बढ़िया खेली, लेकिन अहम मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: करारी हार के बाद भड़के फैंस, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तेज
टीम इंडिया की हार से दुखी फैंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तक कर दी है। एक यूजर ने लिखा कि 'रोहित शर्मा को फिटनेस पर ध्यान देते हुए कप्तानी छोड़कर रिटायर होना चाहिए'। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि रोहित को हटाकर 2023 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली को दोबार कप्तान बनाना चाहिए।
सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप होने से टीम इंडिया एक बेहतर टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। जो टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना। उधर 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 16 ओवर में ही मैच जिता दिया। ओपनर एलेक्स हेल्स ने 86 जबकि बटलर ने 80 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जोस बटलर ने छक्के से टीम को जीत दिलाई।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें