TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs BAN: विराट कोहली ने नहीं की फेक फील्डिंग, ये रहा सबूत, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले टी 20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में खासा विवाद हो गया। बांग्लादेश के फैंस का आरोप है कि भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए गीली पिच पर मैच जल्दी शुरू करवाया गया। इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ी नुरुल हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का […]

IND vs BAN Virat Kohli fake fielding
नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले टी 20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में खासा विवाद हो गया। बांग्लादेश के फैंस का आरोप है कि भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए गीली पिच पर मैच जल्दी शुरू करवाया गया। इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाड़ी नुरुल हसन ने विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विराट ने फेक फील्डिंग का इशारा किया। इसलिए बांग्लादेश को 5 रन दिए जाने चाहिए थे। हालांकि इस बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। जिसमें कहीं भी नजर नहीं आ रहा है कि विराट ने फेक फील्डिंग की। अभी पढ़ें PAK vs SA: हवा में लहरा रहा था बल्ला, बॉल आते ही ठोक डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा छक्का, देखें वीडियो

7वें ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर नजर आया। अक्षर पटेल ने लिटन दास को दूसरी गेंद डाली तो उन्होंने इसे स्वीपर कवर से ऊपर से पुल कर दिया। यहां लगे फील्डर अर्शदीप सिंह के पास गेंद गई तो पॉइंट की ओर लगे फील्डर विराट कोहली ने गेंद फेंकने का इशारा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट बॉल फेंकने का इशारा करते नजर आ रहे हैं, ये भी कहा जा रहा है कि विराट मैदान पर अपने एग्रेशन को लेकर चर्चित हैं। वे अक्सर फील्डिंग के दौरान या इसके बाद एग्रेशन में ही जश्न मनाते नजर आते हैं। ये उसी का एक हिस्सा हो सकता है। दूसरा, इसमें कहीं भी नजर नहीं आया कि विराट ने किसी भी खिलाड़ी का ध्यान भटकाने की कोशिश की हो। दोनों खिलाड़ियों ने बिना ध्यान भटके अपना रन पूरा कर लिया था। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण  

क्या कहता है ICC का नियम

इस मामले में आईसीसी का कानून 41.5.1 कहता है कि किसी भी फील्डर के लिए जानबूझकर, शब्द या क्रिया द्वारा स्ट्राइकर को गेंद प्राप्त करने के बाद किसी भी बल्लेबाज को विचलित करने, धोखा देने या बाधित करने का प्रयास करना अनुचित है। हालांकि, क्लॉज 41.5.2 में कहा गया है कि यह अंपायरों को तय करना है कि कोई इस तरह की कोई भी फील्डिंग जानबूझकर की गई थी या नहीं। इस मामले में अंपायरों को लगता है कि कोहली के एक्शन में कुछ भी 'जानबूझकर' नहीं किया गया है। अगर अंपायर कोहली को फेक फील्डिंग का दोषी पाते तो बांग्लादेश को 5 रन मिलते। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.