IND vs BAN: फील्डिंग में छा गए विराट कोहली, एक हाथ से लपक लिया हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो
IND vs BAN Virat Kohli Catch
नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भले ही टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली हो, लेकिन विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग से करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
शाकिब अल हसन को किया आउट
ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला। शाकिब अल हसन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम का स्कोर 95 रन हो चुका था और जीत के लिए 92 रन की जरूरत थी। एक-एक रन के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच वाशिंगटन सुंदर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, शाकिब ने इसे मिडविकेट के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़े फील्डर विराट कोहली ने छलांग लगाई और एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। आखिरकार शाकिब को कैच आउट होने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए - IND vs BAN: मेहदी हसन का तूफान देख एलन डोनाल्ड की नसों में भरा रोमांच, डगआउट में खुशी से झूमे, देखें वीडियो
विराट कोहली इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका ठोका। शाकिब अल हसन ने उन्हें लिटन दास के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी पर सवाल
पहले वनडे में भारत की खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं। श्रेयस अय्यर 24, वाशिंगटन सुंदर 19 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन 7, शार्दुल ठाकुर 2, शाहबाज अहमद डक पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 9 और कुलदीप सेन ने 2 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके। स्टार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल ने 70 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक 73 रन कूटे। टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं एबादत होसेन ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.