IND vs BAN: ‘इसे कहते हैं सटीक बोल्ड’…हिल भी नहीं पाए Yasir Ali, अक्षर पटेल ने दिया ‘गच्चा’
IND vs BAN live Yasir Ali Clean bowled by Axar patel
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश बैक फुट पर दिख रही है। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उन्होंने यासिर अली को एक शानदार गेंद पर बोल्ड मारा और ऑफ गिल्लियां उड़ा दीं।
अक्षर ने उड़ा दी यासिर अली की गिल्लियां
दरअसल, टीम इंडिया के लिए चौथे दिन 49 वां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने यासिल अली को गच्चा दे दिया। गेंद गिरकर टर्न हुई और मिडिल स्टंप ले उड़ी। यह देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गया। आउट होने के बाद यासिर अली बेहद निराश भी दिखे।
और पढ़िए - Video: युवराज सिंह ने वीडियो से हटा दिया धोनी का फोटो? सोशल मीडिया पर कट गया बवाल
भारत बनाम बांग्लादेश स्कोरकार्ड
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है।
और पढ़िए - PAK vs ENG: अबरार अहमद का जादू, पहले ही ओवर में कर दिया क्रॉले का शिकार, देखें वीडियो
शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर खेल रहे
इस मैच में बांग्लादेश 513 रन के टारगेट को चेज रही है। अब तक मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 40 रन पर नाबाद हैं। बांग्लादेश को खबर खिले जाने तक जीत के लिए 241 रनों की दरकार है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.