IND vs BAN LIVE: बारिश नहीं रुकी तो किसे होगा नुकसान? जानिए DLS का समीकरण
ind vs ban rain
नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहा टी 20 वर्ल्ड कप का 35 वां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए। मौसम का मिजाज देखते हुए बांग्लादेश ने शुरू से ही तेज बल्लेबाजी की और 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन ठोक डाले। लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 21 गेंदों में पचासा ठोक डाला। बारिश आने तक वह 26 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 59 रन बना चुके हैं। जबकि नजमुल शंटो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अभी पढ़ें – T20 world cup 2022: राशिद खान की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट…श्रीलंका के खिलाफ हुए थे बुरी तरह जख्मी
[caption id="attachment_77738" align="alignnone" ] dls method[/caption]
बारिश नहीं रुकी तो बांग्लादेश जीतेगा मैच
एडिलेड में बारिश नहीं रुकी तो टीम इंडिया को नुकसान होगा और वह मुकाबला हार जाएगी। बांग्लादेश ने मौसम का मिजाज भांपते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस तरह वह टार्गेट से 16 रन आगे है। बांग्लादेश को 7 ओवर में 40 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन वह 66 रन बना चुकी है। बांग्लादेश यहां डीएलएस के बराबर स्कोर से 16 रन आगे है। यदि 6 ओवर का मैच नहीं हुआ होता तो एक-एक पॉइंट की संभावनाएं बन सकती थी।
अभी पढ़ें – PAK vs SA: मैच से पहले पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, नहीं खेलेगा ये दिग्गज, जानें वजह
मैच की बात करें तो टीम इंडिया की धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने तूफान मचा दिया। केएल राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के ठोक शानदार फिफ्टी जमाई। उन्होंने कुल 50 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का ठोक नाबाद 64 रन जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 4 चौके जमाकर 30 रन ठोके। रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.