IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन का शिकार किया।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके हैं। जाकिर हसन (15 रन) के बाद नजमुल हसन शान्तो (24) रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलताएं मिली हैं।
जयदेव को 12 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।
औरपढ़िए - IND vs BAN: ‘ये उनकी यात्रा का हिस्सा है, मेरे साथ भी..’ उमेश यादव ने बताई Kuldeep Yadav को बाहर रखने की मुख्य वजह
शमी की जगह मिला उनादकट को मौका
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी के चोटिल होन के बाद टीम में शामिल किया गया था। मोहम्मद शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, जब टेस्ट सीरीज शुरू हुई तब भी शमी पूरी तरह नहीं उबर पाए, लिहाजा उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट को मौका मिला।
उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Unadkat created a unique record)
टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी कर करने वाले जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वह दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं। जयदेव से पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं।
142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)
87 दिनेश कार्तिक (2010-18)