IND vs BAN: 12 साल बाद लौटे Unadkat ने घातक गेंद से किया Zakir Hasan का शिकार, देखें VIDEO
IND vs BAN live score Zakir Hasan catch KL Rahul bowled Jaydev Unadkat
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन का शिकार किया।
इस तरह दिया जयदेव ने चकमा
जयदेव उनादकट की तेज गेंद पिच पर गिरते ही उछली और बल्लेबाज जारिक को चकमा दे गई। उन्होंने बल्ला लगाया और कप्तान केएल राहुल को स्लिप में कैच दे बैठे। फिलहाल पहले दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल क्रीज पर हैं।
और पढ़िए - IND vs BAN: Taijul Islam ने गेंद से बरपाया कहर, घुमती हुई बॉल से KL Rahul को किया आउट, देखें वीडियो
ये भी देखें- BBL 2022: ‘बल्ला है या हथौड़ा’…Andre Russell ने ठोका गगनचुंबी छक्का, गायब हो गई गेंद, देखें
जयदेव और अश्विन को मिला 1-1 विकेट
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके हैं। जाकिर हसन (15 रन) के बाद नजमुल हसन शान्तो (24) रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलताएं मिली हैं।
जयदेव को 12 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘ये उनकी यात्रा का हिस्सा है, मेरे साथ भी..’ उमेश यादव ने बताई Kuldeep Yadav को बाहर रखने की मुख्य वजह
शमी की जगह मिला उनादकट को मौका
तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी के चोटिल होन के बाद टीम में शामिल किया गया था। मोहम्मद शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, जब टेस्ट सीरीज शुरू हुई तब भी शमी पूरी तरह नहीं उबर पाए, लिहाजा उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट को मौका मिला।
उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Unadkat created a unique record)
टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी कर करने वाले जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वह दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं। जयदेव से पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं।
142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)
87 दिनेश कार्तिक (2010-18)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.