IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली, जबकि वह पिछले टेस्ट मैच के हीरो थे। उन्होंने 40 रन बनाने के साथ 8 विकेट भी झटके थे। लेकिन ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह 12 साल बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, बस अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। विकेट में थोड़ा नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है। हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है, कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक अवसर है।'
औरपढ़िए - IND vs BAN: 12 साल बाद लौटे Unadkat ने घातक गेंद से किया Zakir Hasan का शिकार, देखें VIDEO