IND vs BAN: KL राहुल ने तोड़ीं फैंस की उम्मीदें, इस खिलाड़ी से हुई तुलना
kl rahul clean bowled
IND vs BAN: चटगांव के स्टेडियम में चल रहे इंडिया बांग्लादेश के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को शुरूआती झटके लगे हैं, कप्तान केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और खालिद अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, राहुल के आउट होने से एक बार फिर उनके फैंस की बड़ी पारी की उम्मीदें टूट गई, वहीं राहुल के आउट होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई है।
मुरली विजय से हुई केएल राहुल की तुलना
केएल राहुल के एक और फ्लॉप परफॉर्मेंस से फैंस नाराज नजर आ रहे हैं, उनकी बल्लेबाजी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं, फैंस ने राहुल की तुलना टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय से की है। खास बात यह है राहुल के आउट होने का अंदाज पुरानी पारियों की तरह ही दिखा, जहां राहुल गेंद को छोड़ने और खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। खालिद की गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेकर स्टंप में घुस गई और कप्तान की पारी 22 रन पर पूरी हो गई।
और पढ़िए - Andrew Flintoff: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया अस्पताल
राहुल के आउट होते ही ट्विटर पर फैंस ने काफी प्रतिक्रियाएं दीं है, एक फैंस ने लिखा कि केएल राहुल और शुभमन गिल ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। इस तरह के बल्लेबाजों से ऐसा देखकर काफी बुरा लग रहा है, वहीं एक और फैंस ने लिखा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल, मुरली विजय के सबसे खराब वर्जन हैं।
राहुल से थी बड़ी पारी की उम्मीदें
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और कुछ देर तक टीम के ओपनर्स राहुल और गिल ने अच्छे शॉट्स भी केले, लेकिन 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए बांग्लादेश के खलीद अहमद ने कहर बरपा दिया, उन्होंने एक खतरनाक गेंद डाली जो कि केएल राहुल के बल्ले से टकराकर सीधे स्टंप में घुस गई। राहुल इसे पढ़ ही नहीं पाए और देखते रह गए, इस तरह आउट होने के बाद राहुल खुद से नाराज नजर भी आए।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.