TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

IND vs BAN: टीम इंडिया में 12 साल बाद लौटा ये तेज गेंदबाज…बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका टेस्ट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया एकमात्र बदलाव के साथ उतरी है, इस बदलाव ने सभी को चौंका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे कुलदीप यादव को बाहर किया गया […]

IND vs BAN Jaydev Unadkat returned to team india Test squad after 12 years
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका टेस्ट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया एकमात्र बदलाव के साथ उतरी है, इस बदलाव ने सभी को चौंका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच' रहे कुलदीप यादव को बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह टीम में 12 साल बाद एक तेज गेंदबाज जयदेवन उनादकट की वापसी हुई है।

उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Unadkat created a unique record)

टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी कर करने वाले जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है। वह दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं। जयदेव से पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं। 142 गैरेथ बैटी (2005-16) 118 जयदेव उनादकट (2010-22)* 114 मार्टिन बिकनेल (1993-03) 109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09) 104 यूनुस अहमद (1969-87) 103 डेरेक शेकलटन (1951-63) 87 दिनेश कार्तिक (2010-18)

जयदेवन ने सेंचुरियन में खेला था पहला टेस्ट मैच

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का एकमात्र टेस्ट मैच, सेंचुरियन में खेला था। अब 12 साल के लंबे इंतजार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह ईनाम मिला है।

शमी की जगह मिला उनादकट को मौका

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मोहम्मद शमी के चोटिल होन के बाद टीम में शामिल किया गया था। मोहम्मद शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे, जब टेस्ट सीरीज शुरू हुई तब भी शमी पूरी तरह नहीं उबर पाए, लिहाजा उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट को मौका मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया-केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज बांग्लादेश टीम- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.