नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय ओपनर ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से हाहाकार मचा दिया। ईशान ने शानदार डबल सेंचुरी ठोक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 131 गेंदों में 24 चौके-10 छक्के ठोक 210 रन कूट डाले। इस दौरान एक ऐसा वाकया दिखा, जो डबल सेंचुरी सेलिब्रेशन के बाद चर्चा का विषय बन गया है।
यासिर अली पर नहीं दिया ध्यान
हुआ यूं कि जैसे ही ईशान ने डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए रन दौड़ा, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने रन पूरा कर भांगड़ा करना शुरू कर दिया। जोश से भरे ईशान जैसे ही विराट के पास पहुंचे, तो कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। इतने में बांग्लादेश के खिलाड़ी यासिर अली ईशान को इस उपलब्धि पर बधाई देने आए, लेकिन दोनों खिलाड़ी अपनी मस्ती में मस्त दिखे।
औरपढ़िए -PAK vs ENG: अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही किया बड़ा धमाका…अश्विन-शमी को पीछे छोड़ा, जानें
यासिर थोड़ी देर तक इंतजार करते रहे कि ईशान का ध्यान विराट से हटकर उन पर आए और वे उन्हें कॉन्ग्रेचुलेट करें, लेकिन जब उन्होंने काफी देर तक उन्हें अपनी मस्ती में मस्त देखा तो उन्होंने उनके हाथ पर मुक्का टच किया और अपनी पोजिशन लेने भाग गए। ईशान की सेंचुरी के बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ईशान ने मात्र 124 गेंदों पर अपना दोहरा शतक जड़ा। वह सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। वह बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा पार्टनरशिप के रिकॉर्ड के मामले में भी वह चौथे नंबर पर पहुंच गए।
विराट-ईशान ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड 318 और सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ 331 रन बना चुके हैं। दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम दर्ज है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन ठोके थे।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें