IND vs BAN: ‘शर्ट भी खोल ले…’ टाइम खराब कर रहे बांग्लादेशी खिलाड़ी पर जमकर भड़के Virat Kohli, देखें वीडियो
IND vs BAN Virat Kohli Najmul Hossain Shanto
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले टेस्ट में खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और स्वांग भी रचना पड़े तो बाज नहीं आ रहे। एक ऐसा ही नजारा भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया। जब नजमुल हुसैन शांतो टाइम वेस्ट करने लगे जिसपर विराट कोहली भड़क गए।
शंटो ने की टाइम खराब करने की कोशिश
दूसरे दिन टीम इंडिया 314 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 रन बना लिए थे। ओपनर नजमुल हुसैन शांतो 25 गेंदों में 5 और जाकिर हसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 227 रन बनाकर आउट हो गई। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी चाहते थे कि वे टीम इंडिया के आउट होने के बाद नई गेंद से हावी होने का मौका न दें और दिन का खेल जल्दी खत्म हो जाए ताकि तीसरे दिन वे नई स्ट्रैटेजी के साथ मैदान में उतर सकें। इसलिए शांतो ने जैसे भी हो टाइम निकालना चाहा।
विराट कोहली को आया गुस्सा
टाइम वेस्ट करने के लिए पहले शंतो ने ड्रिंक्स के दौरान चार बैट मंगवाए और एक एक करके सभी को टेस्ट करने लगे और आखिर में जिस बैट से खेल रहे थे उसी से पारी खेली जिसपर केएल राहुल भड़के। शंतो यहीं नहीं रुके छठवे ओवर में वे नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अपने जूते के फीते बांधने के लिए मैदान पर बैठ गए, जिसे देखकर भारत के पूर्व कप्तान नाराज हो गए। फिर उन्होंने समय बर्बाद करने के लिए शंटो का मज़ाक उड़ाते हुए अपनी जर्सी को खींचना शुरू कर दिया और बल्लेबाज पर निशाना साधते हुए कहने लगे कि शर्ट भी खोल ले अपना।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.