TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

IND vs BAN: ‘मैं उस समय…’ बांग्लादेश के खिलाड़ियों से क्यों भिड़े Virat Kohli? सिराज ने दिया जवाब

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला। इस छोटे से टार्गेट […]

IND vs BAN 2nd Test Virat Kohli Fight
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे सेकंड टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य मिला। इस छोटे से टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम को जीत के लिए फिलहाल 50 रन बनाने हैं और तीन विकेट बचे हैं। इस पारी में विराट कोहली का मेहंदी हसन ने विकेट लिया और उसके बाद जो हुआ वो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

विराट कोहली की हुई लड़ाई

विराट कोहली का विकेट स्पिनर मेहदी हसन ने लिया। वो शॉर्ट लेग पर लपके गए। विराट कोहली आउट होने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर से भिड़ गए, हाल ये हुआ कि शाकिब अल हसन को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। मेहदी हसन की गेंद पर विराट कोहली का कैच मोमिनुल हसन ने लपका। इसके बीच विराट और कुछ बांग्लादेशी प्लयर्स के बीच बहस हो गई।विराट कोहली आउट होने के बाद क्रीज़ पर ही रुक गए और बांग्लादेशी प्लेयर्स पर भड़क गए। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन विराट कोहली के पास आए और उनसे बात की। तब जाकर विराट लौटे। और पढ़िए - IND vs BAN 2nd Test: चौथे दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए मात्र इतने रन

सिराज ने सवाल का नहीं दिया सीधा जवाब

विराट कोहली की लड़ाई को लेकर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब मोहम्मद सिराज से पूछा गया तो वे इस सवाल से कन्नी काटते हुए नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने कहा 'सच कहूं तो उस टाइम में आइस बाथ ले रहा था। मैं कसम खाता हूं कि मुझे नहीं पता क्या हुआ था' और पढ़िए - AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इस दिग्ग्ज गेंदबाज को नहीं मिली जगह और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.