TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs BAN: मेहदी हसन…नाम याद रखना! आठवें नंबर के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, एक पारी से बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: मेहदी हसन मिराज…हर क्रिकेटप्रेमी को ये नाम याद रखना चाहिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया है, जिसे करने का सपना दुनिया का हर ऑलराउंडर देखता है। जी हां, भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलकर हीरो बने मेहदी हसन मिराज ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर […]

IND vs BAN 2nd ODI Mehidy Hasan Miraz Mahmudullah
नई दिल्ली: मेहदी हसन मिराज...हर क्रिकेटप्रेमी को ये नाम याद रखना चाहिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया है, जिसे करने का सपना दुनिया का हर ऑलराउंडर देखता है। जी हां, भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलकर हीरो बने मेहदी हसन मिराज ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया। मीरपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच पलटने वाली पारी खेली। मेहदी उस वक्त मैदान पर उतरे जब बांग्लादेश के 6 विकेट महज 69 रन पर गिर गए थे।

83 गेंदों में जड़ी नाबाद सेंचुरी

आफिफ हुसैन के बाद मैदान पर आए मेहदी के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी आ गई। भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रही अपनी टीम के लिए इस बल्लेबाज ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर ऐसी शानदार पारी खेली कि क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए। मेहदी ने 83 गेंदों में 8 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद सेंचुरी जड़ी। वहीं महमूदुल्लाह ने 96 गेंदों में 77 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी की बदौलत संकट के जूझ रही बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन ठोक डाले। इसके साथ ही मेहदी हसन ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। और पढ़िएIND vs BAN: ‘मैं थोड़ा हैरान था, विराट कोहली ने पहले…’ टीम इंडिया के निर्णय पर दिग्गज खिलाड़ी ने उठाए सवाल

आठवें नंबर पर शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज

मेहदी हसन वनडे क्रिकेट के इतिहास में आठवें नंबर पर शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को पछाड़ अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया। इससे पहले आयरलैंड के सिमी सिंह पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। वह इस मामले में टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि मेहदी ने उनसे कम गेंदें खेलीं और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा। सिमी ने 91 गेंदों में 109.89 की स्ट्राइक रेट से शतक लगाया था, जबकि मेहदी ने 83 गेंदों में 120.48 की स्ट़्राइक रेट से यह मुकाम हासिल किया। मेहदी एक रन और बना लेते तो आठवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।
और पढ़िए AUS vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया, टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव

सातवें विकेट के लिए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप

मेहदी हसन ने अपनी शानदार पारी से एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेहदी हसन और महमुदूल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 148 रन जोड़े। यह वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस मामले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और आदिल राशिद का नाम टॉप पर है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 में 177 रन की पारी खेली थी।

Top 4 में दो बार नाम दर्ज

खास बात यह है कि मेहदी इससे पहले आफिफ हुसैन के साथ मिलकर अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल फरवरी में भी बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों के नाम सातवें विकेट के लिए नाबाद 174 रन का रिकॉर्ड दर्ज है। उस पारी में मेहदी ने 120 गेंदों में 81 रन की नाबाद पारी खेली थी। यूएई के बल्लेबाज बासिल हमीद और कासिफ दाउद तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 148 रन जड़े थे। मेहदी हसन वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप में दो बार नाम दर्ज करा चुके हैं। उनका नाम टॉप 4 में दो बार शामिल है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.