TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs BAN: क्या बोला? सिराज से भिड़ गए लिटन दास, अगली ही गेंद पर कोहली ने दे दिया जवाब, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कई रोमांचक मोड़ सामने आ रहे हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए तो वहीं बांग्लादेश की टीम बिखरती चली गई। इस दौरान मैच के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के […]

IND vs BAN 1st Test mohammed siraj liton das virat kohli
नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कई रोमांचक मोड़ सामने आ रहे हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए तो वहीं बांग्लादेश की टीम बिखरती चली गई। इस दौरान मैच के बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के बीच फाइट हो गई।

अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव

ये नजारा 14 वें ओवर में देखने को मिला। सिराज ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, लिटन ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सिराज उनकी ओर बढ़े और कुछ कहने लगे। सिराज अपनी तरफ आता देख लिटन नाराज हो गए। वे सिराज की ओर बढ़े और कान पर हाथ रखकर पूछने लगे क्या बोला? लिटन इस तरह बौखला गए कि अंपायर को बीच-बचाव में आना पड़ा। और पढ़िए - Ranji Trophy: डबल सेंचुरी जड़ने के बाद Ishan Kishan ने रणजी में मचाया गदर, 9 चौकों की मदद से जड़ दिया तूफानी शतक

अगली ही गेंद पर चटका डाला विकेट 

सिराज ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया क्योंकि उनकी बॉल जवाब देने के लिए तैयार बैठी थी। अब बारी थी कि अगली गेंद की। सिराज ने जैसे ही लिटन को अगली गेंद ओवर द विकेट डाली, लिटन ने इसे एक बार फिर रोकने की, लेकिन बॉल जमीन में टप्पा खाकर सीधे विकेटों में जा टकराई और गिल्लियां उड़ गईं।

कोहली ने दे दिया जवाब 

ये नजारा देख जहां सिराज अपने मुंह पर अंगुली रख सेलिब्रेशन करने लगे तो वहीं विराट कोहली ने कान पर हाथ रखकर लिटन को उनके अग्रेशन का जवाब दे दिया। सिराज और विराट खुद अपने अग्रेशन के लिए जाने जाते हैं और जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर हों तो इनसे पंगा लेना खतरे से कम नहीं है। बहरहाल, लिटन को इस फाइट के बाद महज 24 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला

सिराज-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी 

सिराज ने पहली ईनिंग में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। वहीं कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट उड़ाए। उमेश यादव को एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं और वह 271 रन से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन मैच क्या मोड़ लेता है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: