IND vs BAN 1st test: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया कुछ बदलाव किए हैं। टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे हैं। रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे।
राहुल करेंगे पहले टेस्ट में कप्तानी
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित के बाहर होने के बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, शमी कंधे की चोट से और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
औरपढ़िए - PAK vs ENG: एमआरआई करवाकर मैदान में लौटा तूफानी बल्लेबाज, ठोक डाले इतने रन