TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs BAN: विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, बांग्लादेश को जीत के लिए बनाने होंगे मात्र इतने रन

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बढ़त लेने के बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 61 ओवर में ही 298 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 572 रन बनाने […]

IND vs BAN 1st Test Najmul Hossain Zakir Hasan
IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बढ़त लेने के बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 61 ओवर में ही 298 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 572 रन बनाने का टार्गेट मिला। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। चौथे दिन के लंच तक टीम ने 119 रन बना लिए हैं और टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा है। भारतीय टीम के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है। अगर उसे जीतना है तो जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 393 रन चाहिए। और पढ़िए - IND vs BAN: 24 साल के Zakir Hasan ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, बांग्लादेश के लिए कर दिया ये बड़ा कारनामा

नजमुल हुसैन और जाकिर हसन ने जड़ा अर्धशतक

512 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और धीमे धीमे खेलते हुए एक भी विकेट नहीं गंवाया। टीम की तरफ से ओपनर नजमुल हुसैन ने सबसे पहले अर्धशतक जड़ा। वे 64 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं उनके साथी जाकिर हसन ने भी अर्धशतक पूरा किया और वे 56 रनों पर खेल रहे हैं।

शुभमन गिल ने जड़ा करियर का पहला शतक

275 रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही और टीम के दोनों ही ओपनरो ने बांग्लादेश को विकेट नहीं लेने दिए। हालांकि 23वें ओवर में केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने पारी को संभाले रखा। उन्होंने 152 गेंदों पर 112 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़ दिए। और पढ़िए - IPL 2023: मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कब शुरू होगा IPL, यहां पढ़ लीजिए A टू Z जानकारी

पुजारा ने 51 पारियों के बाद जड़ा शतक

टीम के ओपनर शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी दमदार फॉर्म में नजर आए। पुजारा ने मात्र 130 गेंदों पर 102 रन बनाए और सभी को अपनी रफ्तार से चौका दिया। उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में भी 92 रन बनाए थे। पुजारा ने इस पारी में 13 चौके जड़े। पुजारा लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे और उनका अच्छा प्रदर्शन करना भारत के लिए अच्छी खबर है।नजमुल हुसैन और जाकिर हसन ने जड़ा अर्धशतक और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.