IND vs BAN 1st Test: वनडे सीरीज के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। कल यानी बुधवार को पहला मुकाबला खेला जाना है, इस सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब भारत के लिए बहुत अहम हैं। पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है।
केएल राहुल ने टीम के अप्रोच को लेकर कहा कि 'हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा। टीम बांग्लादेश को हावी होने का कोई भी चांस नहीं देगी। आपको बता दें कि चोटिल रोहित शर्मा की जगह दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में राहुल को कप्तान बनाया गया है।
औरपढ़िए - IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े
हमें आक्रामक खेलना होगा- राहुल
मैच से पहले प्रेस वार्ता में कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे जाने के लिए हमको आक्रामक खेलना होगा। हम जानते हैं कि टीम कहां है। हमें क्वालीफाई करने के लिए खेल को तेज करना पड़ेगा।