IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया बिखर गई है। 36 ओवर तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 163 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की तरफ शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ढाका के शेरे बांगला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित-शर्मा और शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को शाकिब अल हसन और Mehidy Hasan Miraz ने वापस भेजा।
औरपढ़िए -IND vs BAN: ‘हम इसके आदी…’, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
शाकिब अल हसन ने इन 5 बल्लेबाजों को आउट किया
बांग्लादेश के सीनियस खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंड शाकिब अल हसन ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है। शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड मारा, फिर विराट कोहली को फंसाया, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चहर का शिकार किया।