IND vs BAN: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मचाया गदर..भारत को 186 रन पर समेटा, KL ने बनाए 73 रन
IND vs BAN 1st odi update India all out on 186 run cricket score live
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया 186 रन पर बिखर गई है। 41.2 ओवर में बांग्लादेश ने भारत को आलआउट कर दिया। बांग्लादेश की तरफ शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा इबादत हुसैन ने भी चार विकेट निकाले। बांग्लादेश को अगर यह मैच जीतना है तो 187 रन बनाने होंगे।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए
टीम इंडिया के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने एक तरफ से पारी को संभाला, लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। वह 73 रन बनाकर इबादर हुसैन के शिकार बने। राहुल ने भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘हम इसके आदी…’, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर सब फ्लॉप रहे। रोहित ने 27 रनों की पारी खेली, जबकि धवन और कोहली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने लिए 5 विकेट, 4 इबादत के नाम
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और इबादत ने कमाल की गेंदबाजी की। शाकिब ने जहां 5 विकेट चटकाए तो वहीं इबादत ने 4 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.