IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से पहले वनडे सीरीज शुरु हो गई है। ढाका के शेरे बांगला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। शिखर धवन चौका मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। उन्हें स्पिन गेंदबाज Mehidy Hasan Miraz ने बोल्ड कर दिया।
चौका मारने के चक्कर में आउट हुए शिखर धवन
दरअसल, शिखर धवन पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने गए थे। हालांकि उन्होंने गेंद को मिस किया और गेंद बॉडी से टकराकर स्टंप पर लगी, जिससे गिल्ली नीचे गिरी और धवन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
17 रन बनाकर शिधर धवन आउट
शिखर धवन 17 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 1 चौका मारा। फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा 16 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली अभी-अभी क्रीज पर आए हैं। आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।