IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं। वॉर्नर खतरनाक फॉर्म में हैं और बेंगलुरू में सेशन समाप्त करने के बाद अब टीम के साथ नागपुर पहुंच गए हैं। वहीं बेंगलुरू एयरपोर्ट पर उन्हें कई इंडियन फैंस मिले जिनके साथ उन्होंने फोटो भी खिचाया।
डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैंस के साथ खिचाई फोटो
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भारत में भी खूब पॉपुलर हैं। वे लंबे समय तक आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे हैं और हर साल इस टूर्नामेंट में खेलते भी हैं जिसके चलते भारतीय फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। वॉर्नर को भी इंडिया के काफी लगाव है और वे कई बार भारतीय गानों पर डांस के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। ऐसे में जब वॉर्नर बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचे तो फैंस ने उन्हे घेर लिया और फोटो की मांग की जिसपर वॉर्नर ने खुशी खुशी सभी के साथ फोटो क्लिक की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग वॉर्नर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
औरपढ़िए -IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया बाहर